इतने समय से पर्यावरण के विरुद्ध जाने का दुष्प्रभाव हम सभी भोग रहे हैं। पेड़ काटने और पौधे न लगाने का नतीजा आज यह मिल रहा है कि लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान होते फिर रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम वर्तमान परिस्थितियों से सबक लें और पौधे लगाएं। कई सारे पौधे ऐसे हैं जो कि ज्यादा रखरखाव नहीं मांगते लेकिन बदले में आपको शुद्ध प्राणवायु जरूर दे जाते हैं। वायु में दिन-ब-दिन बढ़ रहे विषैले तत्वों को ये पौधे अवशोषित कर लेते हैं जिससे कि हम तक शुद्ध प्राणवायु पहुंचती है।
#PlantOxygen #OxygenCorona